रायपुर में नक्शा-खसरा नहीं मिलने से लोग हो रहे परेशान, जानिए वजह

रायपुर:

रायपुर नगर पालिका निगम का ऑनलाइन सॉफ्टवेयर बीते 15 दिनों से बंद पड़ा है. इस समस्या को दुरुस्त करने के लिए समय पर कार्रवाई नहीं करने से लोग नक्शे-खसरे के लिए परेशान हो रहे हैं, लेकिन इस समस्या पर किसी जिम्मेदार का ध्यान नहीं है.

टाउन प्लानिंग के ऑनलाइन नक़्शा-खसरा सॉफ्टवेयर में ख़राबी से जरूरतमंद लोगों को नक्शा नहीं मिल रहा है. हालत यह है कि नक्शा नहीं मिलने की वजह से लोन से लेकर तमाम तरह की जुड़ी हुई कवायद लोगों की अटक गई है.

निगम कमिशनर शिव अनन्त तायल ने समस्या की जानकारी होने की बात कहते हुए कहा कि हफ़्ते भर से सॉफ्टवेयर को ठीक करने की कार्रवाई जारी है. यह सॉफ़्टवेयर मंत्रालय से संचालित होता है, इसलिए मंत्रालय से पत्र व्यवहार कर दिया गया है. फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए ऑफ़लाइन नक़्शा खसरा डिज़ाइनिंग दिया जा रहा है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023