राहत शिविरों में मज़दूर डिप्रेशन में आ रहे ; अब सरकार कर रही मनोरंजन की गतिविधियाँ शुरू

नारायणपुर: लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलांे में प्रवासी मजदूरों के लिए कई राहत शिविर बनाए गए हैं। स्थानीय प्रशासन के कंधों पर इन शिविरों में रहने वाले मजदूरों की पूरी जिम्मेदारी है। एक तरफ कोरोना की दहशत, दूसरी तरफ लॉकडाउन की बंदिशें, आवागमन के सभी साधन बंद और अपने घरों से दूर अजीबो गरीब माहौल में फंसे प्रवासी मजदूर। लॉकडाउन के बाद से ही नारायणपुर के पाँच राहत शिविरों में लगभग 93 मजदूर रह रहे हैं। ये शिविर है नारायणपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला पुंगारपाल, इंडोर स्टेडियम माहका, प्राथमिक शाला बंगलापारा, और प्राथमिक शाला बागबेड़ा और ओरछा विकासखंड के आश्रम शाला कोडोली और प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी गुदाड़ी इन राहत शिविरों में मज़दूरों के खानपान के साथ ज़रूरी सुविधा साबुन-बाल्टी मग, चादर, चटाई के साथ कुछ नक़दी राशि भी उपलब्ध कराई गई है। ताकि वे अपनी ज़रूरत का सामान ख़रीद सक़े। इन्हें यहां कोई समस्या न हो इसके लिए प्रशासन सतर्क हो गया है। बहुत से मजदूर मौजूदा हालातों को पूरी तरह समझ नहीं पा रहे हैं।

कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने बताया कि दूसरे जिलों से आये मजदूर अपने घर और घर वालों को याद करके अवसाद ग्रस्त (डिप्रेशन) का शिकार न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को सजग रहने कहा गया है। ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी-चिकित्सकों ने मोर्चा संभाल लिया है। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि शासन की गाइड लाइन और नियमों का पालन करते हुए नारायणपुर में इन मज़दूरों के लिए मनोरंजन की गतिविधियाँ शुरू की गई है। इसमें खेल सामग्रियों उपलब्ध करायी गई है। सामाजिक दूरी बना कर वे खेल कर तनाव दूर क़र सकें। ऐसा ही नजारा आज जिला मुख्यालय नारायणपुर के समीप स्थित इंडोर स्टेडियम माहका में देखने को मिला, जहां तमिलनाडू, रायपुर और बेमेतरा जिले से काम करने आये मजदूर आपस में फुटबॉल खेलते नजर आये। उनसे बातचीत करने पर बेमेतरा निवासी श्री बसंतराम साहू ने बताया कि वे 20 मार्च से इंडोर स्टेडियम में ही रूके हुए हैं। यहां जिला प्रशासन द्वारा उन्हें खाने-पीने, रहने की सुविधा के साथ-साथ मनोरंजन के लिए खेल सामग्रियां बेडमिंटन, फुटबाल आदि दिये गये है। खाली समय में वे सभी आपस में मिलकर सामाजिक दूरी और जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए अपना मनोरंजन करते हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023