रिक्शेवाला ने खुद को IPS बताकर 3 हजार लड़कियों से दोस्ती की, कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया; जानिए विस्तार में…

बरेली :

आजकल लोग गर्लफ्रेंड बनाने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाने से नहीं चूकते हैं लेकिन बरेली में 52 साल के एक शादीशुदा रिक्शेवाला ने इसके लिए जो किया वो जानकर आप हैरान हो जाएंगे. यूपी के बरेली में जावेद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर खुद को आईपीएस नूरूल हसन बताकर करीब 3 हजार लड़कियों से दोस्ती की और उनमें से कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया.

फेसबुक प्रोफाइल पर जावेद ने आईपीएस नूरूल हसन के नाम से फेक आईडी बनाई और जल्दी ही उसके अकाउंट पर कई हजार दोस्त बन गए. इनमें लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा थी. पुलिस की गिरफ्त में आए रिक्शाचालक जावेद ने बताया कि फेसबुक पर दोस्ती के बाद उसे मुंबई से लेकर बरेली तक की दर्जन भर लड़कियों ने शादी के प्रस्ताव भेजे और इस दौरान वो उनसे अश्लील बातें भी करने लगा.

इतना ही नहीं हाई स्कूल फेल जावेद ने थोड़ी बहुत अंग्रेजी भी सीख ली थी ताकि किसी लड़की को उस पर शक ना हो. जावेद न सिर्फ एक समय में कई लड़कियों से फेसबुक पर चैट किया करता था बल्कि उनसे न्यूड तस्वीरें भी मांगता था और कई लड़कियों ने तो ऐसी तस्वीर उसे भेजी भी थी.

पुलिस के हत्थे चढ़े जावेद के मोबाइल फोन को जब खंगाला गया तो उसके वर्तमान में 16 लड़कियों के साथ चैटिंग की बात सामने आई जिसमें कई लड़कियों से वो अश्लील बातें कर रहा था न्यूड तस्वीरें भी मंगवाई थी. हालांकि उसकी सच्चाई जानने के लिए जब कोई युवती उसे वीडियो कॉल करती थी तो वो उसे रिसीव नहीं करता था.

इतना ही नहीं जावदे की पत्नी को भी उसकी इस हरकत का पता था और गुस्से में वो अपने पति का पांच मोबाइल फोन तोड़ चुकी थी क्योंकि उसने फोन में कई लड़कियों की न्यूड तस्वीर देख ली थी. जवान बेटे का पिता होने के बाद भी ऐसी हरकत को लेकर उसकी पत्नी काफी परेशान रहती थी. जावेद काम धंधा छोड़कर हमेशा लड़कियों से चैट करने में लगा रहता था.

फिलहाल पुलिस ने जावेद को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस ने लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचने की सलाह दी है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023