रेलवे देगा 2 लाख का हर्जाना : रायपुर स्टेशन में चोरी हुआ था डायमंड नेकलेस

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो साल पहले हुई चोरी का फैसला आया। उपभोक्ता फोरम ने स्टेशन पर बुजुर्ग दंपत्ति की डायमंड नेकलेस चोरी होने के मामले में रेलवे को 2.20 लाख रुपए चुकाने के आदेश दिए है। घटना नवंबर 2017 की है जब शादी समारोह में शामिल होने बुजुर्ग दंपत्ती यू डी पोपटानी व गुणवंती देवी और उनकी बहु पूजा पोपटानी दुर्ग जाने के लिए रायपुर स्टेशन पहुंचे थे। चोरी हुआ नेकलेस बहू ने सास को तोहफ में दिया था।

 यह परिवार प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर जाने के लिए लिफ्ट के पास पहुंचा। जब लिफ्ट से बाहर आए तो उन्होंने पर्स का चैन खुला पाया और अंदर देखने पर नेकलेस नहीं मिला। चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई मगर नेकलेस नहीं मिला, परिवारने उपभोक्ता फोरम से सिकायत की। रेलवे की सेवा में कमी और लापरवाही का आरोप लगाया गया। कहा गया कि यहां सीसीटीवी कैमरों की संख्या कम है, यह बेहद पुराने हैं,  और गलत जगहों पर लगे हुए हैं। इसे फोरम ने सही मानते हुए, हर्जाना देने का आदेश जारी किया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023