लोकतंत्र के महापर्व का आयोजन करने स्थनीय प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग मुस्तैद; मतदान केंद्र तक लोगों को लाने के लिए किया 10 मोटर बोट का बंदोबस्त

दंतेवाडा :

लोकतंत्र के महापर्व का आयोजन करने स्थनीय प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग ने मुस्तैद व्यवस्था रखी है. मतदान केंद्र तक लोगों को लाने के लिए जिला प्रशासन ने 10 मोटर बोट का बंदोबस्त किया है. साथ ही वोटरों के लिए 150 लाइफ जैकेट भी मंगाए गए हैं.

बोट में बैठन से पहले इलेक्शन टीम के लोग ग्रामीणों को लाइफ जैकेट पहनाते हैं. क्योंकि, नदी काफी चौड़ी है. और बरसात का मौसम होने के कारण इंद्रावती नदी में पानी भी ज्यादा है. लिहाजा, किसी अनहोनी से बचने पुख्ता इंतजाम किया गया है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस विधानसभा के जिन 28 मतदान केंद्रों को शिफ्थ किया है, उनमें ये छह गांव भी हैं. उन गांवों को जोड़ने के लिए अब तक पुल नहीं बन सका है. इसलिए यह व्यवस्था की गई है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023