विश्व भर के 239 डॉक्टरों ने कोरोना वायरस हवा से फैलने का किया दावा, WHO ने किया खारिज

वाशिंगटन :कोरोना संक्रमण के हवा से फैलने को लेकर पहले से आशंका जताए जताई जा रही है। अब अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर के 239 वैज्ञानिकों का दावा है कि हवा में मौजूद कोरोना वायरस के कण लोगों को संक्रमित कर सकते हैं साथ ही इन वैज्ञानिकों ने WHO को दिशानिर्देश में परिवर्तन करने की अपील की है।

कारण बताते हुए स्वास्थ्य संगठन को लिखा पत्र

32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने WHO को पत्र लिखकर बताया कि किस तरह से कोरोना वायरस हवा में फैल सकता है। इंडोर क्षेत्र में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए भी चारदीवारी के अंदर आसानी से दूसरा आदमी भी संक्रमित हो सकता है। इसलिए चारदीवारी में बंद रहते हुए भी n95 मास्क पहनने की जरूरत है। चारदीवारी के अंदर छिकने खासने और जोर से बोलने पर वायरस के कण बहुत देर तक अंदर में ही रहते हैं। नाक से निकली छोटी सी बूंदों के हवा में कुछ समय तक रहने से यह हवा के जरिए पूरे कमरे में संक्रमण फैल सकता है।

WHO ने किया इनकार

WHO ने अभी इस अपील पर अपनी कोई अधिकारी जवाब नहीं दिया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि हवा के जरिए संक्रमण फैलने का दावा यकीन करने लायक नहीं है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023