सुब्रत साहू को कल ही सीएम सचिवालय में ACS बनाया गया था, आज CSPDCL और सहयोगी कंपनीज के नये चेयरमैन की भी जिम्मेदारी सौंपी गई

रायपुर: IAS सुब्रत साहू को कल ही सीएम सचिवालय में ACS बनाया गया था. आज उन्होंने मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का चार्ज लिया है. चार्ज लेते ही उन्हें CSPDCL और सहयोगी कंपनीज के नये चेयरमैन की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. आज शाम उन्होंने CSPDCL के नए चेयरमैन के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया.

बता दे की कल बिजली कंपनी के चेयरमैन के तौर पर शैलेंद्र शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया था. शैलेंद्र शुक्ला 2019 से चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन पिछले दिनों कुछ प्रकरणों से नाम जुड़ने के बाद उन्होंने सोमवार की दोपहर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सीएम सचिवालय में हुए फेरबदल के बाद ही चर्चाएं शुरू हो गयी थी कि सुब्रत साहू को ही बिजली कंपनी की भी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023