RAJNANDGAON | एक ही स्कूल के 11 शिक्षकों और 2 छात्रों को हुआ कोरोना, स्कूल खुलते ही बढ़ा संक्रमण का खतरा, जानिए इस संबंध में डीईओ ने क्या कहा

राजनांदगांव: कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में राज्य सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है। खबर आ रही है कि एक ही स्कूल के 11 शिक्षकों और 2 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है। हैरानी की बात यह है कि इस संबंध अधिकारी जानकारी न होने की बात कह रहे हैं। जब इस बाबत डीईओ से बात की तो उन्होंने भी अनिभिज्ञता जाहिर कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार युगांतर पब्लिक स्कूल में 13 लोग पाॅजीटिव आने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे और शिक्षक स्कूल में ही रेसिडेंसियल सुविधा में रहते हैं। पहले एक शिक्षक पर कोरोना के लक्षण मिले थे जिसके बाद सभी शिक्षकों व छात्रों का टेस्ट कराया गया था। इधर इस मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया, तो उन्होंने इस पर अनभिज्ञता जतायी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023