14 दिन बाद मिला अपहृत कारोबारी, यूपी से लेकर आ रही पुलिस, तीन किडनैपर भी गिरफ्तार

रायुपर के सिलतरा से बुधवार के ही दिन कारोबारी प्रवीण हुआ था लापता

लगातार यूपी, बिहार और दिल्ली में ही मौजदू थी रायपुर पुलिस की टीम

रायपुर: शहर के औद्योगिक क्षेत्र से लापता हुए कारोबारी प्रवीण सोमानी का पता चल चुका है। इन्हें बिहार और यूपी में सक्रिय अपहरण करने वाले गैंग ने अपने कब्जे में रखा था। रायपुर पुलिस के एसएसपी आरिफ शेख खुद इस मामले की जांच में जुटे थे। आला अफसरों की टीम सप्ताह भर से दिल्ली, बिहार, ओडिशा और यूपी के इलाकों में कारोबारी की तलाश में जुटे थे। संयोग है कि 14 दिन पहले बुधवार की ही शाम कारोबारी का अपहरण किया गया था। बुधवार की रात अब उन्हें लेकर रायपुर पुलिस लौट रही है। इस मामले में देर रात पुलिस प्रेस कान्फ्रेंस भी कर सकती है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी के अपहरण के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। फिल्हाल अधिकारी इस पूरी कार्रवाई के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। बीते 8 जनवरी की शाम रायपुर के अपने प्लांट से प्रवीण घर जाने के लिए निकले थे। गुरुवार की सुबह तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। जानकारी मिली थी कि उनकी रेंज रोवर कार परसुलीडीह स्थित ऑफिस के पास लावारिस हालत में मिली। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर पता चला कि कार को दो अज्ञात लोगों ने पार्क किया और दूसरी कार में बैठकर चले गए थे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023