C.G. COVID-19 UPDATE | रायपुर में कोरोना का कहर आज भी जारी – जानिए आंकड़ा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. प्रदेश के कई इलाकों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. कई जिलों में कुछ इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो गये हैं. वहीं आज प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 3000 के पार हो गया है. छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में प्रदेश में 72 नये मरीज मिले हैं.

इस नये आंकड़े के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या जहां 3,013 हो गयी है, तो वहीं कुल 637 मरीज अभी अस्पताल में भर्ती है, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में जहां एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, तो वहीं 59 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौटे हैं.

राजधानी रायपुर में कोरोना के सर्वाधिक मरीज

24 घंटे में आज एक बार फिर राजधानी रायपुर में कोरोना के सर्वाधिक मरीज मिले हैं. कोरोना से 17 नये मामले आज रायपुर में सामने आये हैं. वहीं बेमेतरा में 12, जगदलपुर में 10, बिलासपुर में 9, बलरामपुर में 7, जांजगीर-चांपा से 6, दंतेवाड़ा से 4, सरगुजा से 3, कोरबा, रायगढ़, मुंगेली, कांकेर और बालोद से 1-1 मरीज मिले हैं.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023