मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत, एक कि तबियत बिगड़ी

ताहिर खान

बीजापुर: जिले में दूसरे चरण के मतदान में चुनावी ड्यूटी कर रहे एक मतदान कर्मी की मौत हार्ट अटैक से हो गई। वही एक मतदान कर्मी की तबियत बिगड़ने से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अभी बेहतर है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए उसूर ब्लाक के पूजारीकांकेर के मतदान केंद्र क्रमाक 03 में ड्यूटी में तैनात सुरेंद्र पुनेम (30)की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। बताया गया है कि पुनेम को ड्यूटी के दौरान घबराहट और पसीना आने के चलते उन्हें उसूर से आवापल्ली रेफर किया गया था। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक पुनेम आवापल्ली रेंज में फारेस्ट गार्ड के पद पर रहे।मृतक के शव का आवापल्ली अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। शव परिजनों को सौप दिया गया है। दूसरी तरफ उसूर ब्लाक के ही फुतकेल मतदान केंद्र क्रमांक 35 में ड्यूटी कर रहे मतदान कर्मी राजेन्द्र वैष्णव की बीपी बढ़ने तबियत बिगड़ गई। उन्हें बासागुड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। सीएमएचओ डॉक्टर बीएल पुजारी ने बताया कि राजेन्द्र की तबियत अब ठीक है। उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023