लावारिस हालत में मिला कोरोना वैक्सीन से भरा कन्टेनर, झाड़ियों में ड्राइवर का मोबाइल फेंका पड़ा था

नरसिंहपुर: कोरोना काल में संजीवनी की तरह साबित हो रही वैक्सीन को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में कोरोना वैक्सीन से भरा कंटेनर लावारिस हालत में मिला है। इस कंटेनर में लाखों डोज को-वैक्सीन पड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि कंटेनर में न ही ड्राइवर मौजूद है और न ही खलासी। पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गयी है।

पुलिस ने पास की ही झाड़ियों से ड्राइवर का मोबाइल जब्त किया है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने तुरंत दूसरा ड्राइवर बुलाया और कंटेनर को रवाना किया। पुलिस ने बताया कि कंटेनर करेली के बस स्टैंड के पास 7 घंटे से लावारिस हालत में खड़ा था।

इस कंटेनर में भारत बायोटेक कंपनी की करीब 8 करोड़ कीमत की कोवैक्सीन थी। कंटेनर में 2 लाख 40 हजार डोज थे जिसे हैदराबाद से करनाल पंजाब भेजा जा रहा था।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023