Delhi MCD Election Result | आप 106 तो बीजेपी 86 सीटों पर विजयी, कांग्रेस को महज 5 सीटों पर मिली जीत, क्या बीजेपी को 100 के नीचे रोक पाएंगे केजरीवाल

नई दिल्ली: एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज है. लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है.

दिल्ली नगर निकाय (MCD) चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है. हालांकि, बीजेपी भी अभी तक कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस भी 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. हालांकि, अभी तक कांग्रेस सिर्फ 4-5 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए थी. एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज है. लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है

वोटों की गिनती के लिए चुनाव आयोग ने कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं. मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है. वोटों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उम्मीदवारों की मौजूदगी में या उनके प्रतिनिधियों के सामने की जा रही है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने ECIL के 136 इंजीनियरों को भी तैनात किया है. इन मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इनमें सिर्फ रजिस्टर्ड लोगों को ही एंट्री मिलेगी. बता दें कि MCD में पिछले 15 सालों से BJP का शासन है.

दिल्ली नगर निगम की 196 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. आम आदमी पार्टी को 106 सीटों पर जीत मिली है. 84 सीटों पर बीजेपी जीती है. कांग्रेस ने 5 पर जीत हासिल की है. 1 पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है. AAP अभी 26, बीजेपी 20, कांग्रेस 5 और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023