BASTAR | कवरेन्टीन सेंटर में रखी महिला को प्रसव पीड़ा ; पुलिस बनी गर्भवती महिला का सहारा

जगदलपुर: कोरोना वायरस का कहर देश व दुनिया में जारी रखी है। चारों ओर नकारात्मकता का माहौल है। इसी बीच लोहंडीगुड़ा इलाके के बडांजी से एक सुकुन देने वाली अच्छी खबर सामने आ रही है। बड़ाजी पुलिस ने गोमिया पाल की एक महिला परिवर्तित नाम गुड़िया बाई को नर्सिंग होम पहुँचाया ।

जानकारी के मुताबिक बडांजी पुलिस को जब सूचना मिली कि क्वारेंटाइन सेंटर में रखी एक महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है ऐसे में पुलिस ने सोसल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुवे उसे ना केवल नर्सिंग होम तक पहुँचाया बल्कि उसकी हरसंभव मदद का भरोसा भी उसे दिलाया । थाना प्रभारी विकास रॉय ने बताया कि थाना बड़ाजी में सुबह ग्राम गोमिया पाल की एक गर्भवती महिला परिवर्तित नाम गुड़िया बाई का पति प्रवासी मजदूर होने से उन्हें पिछले 12 दिनों से टांड़पाल स्कूल मे कवरेन्टीन कर रखा गया है महिला का तबीयत अचानक खराब होने से तथा महिला का अन्य कोई व्यवस्था ना होने की सूचना पर बड़ाजी पुलिस ने मानवी हिसाब से महिला को प्रातः जगदलपुर ले जाकर सोनोग्राफी एवं डॉक्टरी परीक्षण कर उपचार कराया गया बाद स्वस्थ होने पर पुनः घर वापस लाकर छोड़ा गया महिला के पति को फोन के माध्यम से सूचना दे दी गई है ।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023