10 जुलाई तक रजिस्ट्री बंद, महाधिवक्ता कार्यालय के 5 लोग कोरोना संक्रमित

बिलासपुर। न्यायधानी में कोरोना का प्रसार लगातार तेजी से बढ़ रहा है। ताजा मामला महाधिवक्ता के कार्यालय का है। जहां 5 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल दीपक तिवारी ने सभी रजिस्ट्री सेक्शन 10 जुलाई तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।महाधिवक्ता कार्यालय के पीआरओ पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद कार्यालय में अन्य लोगों की जांच सैंपल लिए गए थे। जिनमें 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकलकर सामने आई है।

संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए। कार्यालय को 10 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। उच्चन्यायालय और न्यायालय के तमाम रजिस्ट्री सेक्शन 10 जुलाई तक बंद रहेंगे। यह आदेश उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल दीपक तिवारी ने जारी किया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023