RAIPUR | भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री कवासी लखमा से इस्तीफा मांगा, जानिए आखिर क्या है मामला

रायपुर: झीरम घाटी नक्सली हत्याकांड में हाईकोर्ट ने एनआईए की याचिका को खारिज कर राज्य सरकार को जांच के लिए स्वतंत्र करार दे दिया है। हाईकोर्ट के इस फैसले के आलोक में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री कवासी लखमा से इस्तीफा मांगा है।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर झीरम कांड पर हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए सवाल किया कि राज्य की एजेंसी जांच के दौरान क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ कर पाएगी। एजेंसी अपना काम बिना किसी दबाव के जांच कर पाए इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री कवासी लखमा से इस्तीफा मांगा है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023