RAIPUR | DKS में रखी गयी है बोर्ड मीटिंग, डाॅक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर लग सकता है प्रतिबंध, जाने क्या है वजह

रायपुर: डीकेएस में अपनी सेवा देने के साथ-साथ प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे डाॅक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लग सकता है। इस संबंध में आज डीकेएस में बोर्ड की मीटिंग रखी गयी है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है इस मीटिंग में निर्णय लिया जा सकता है कि डीकेएस में सेवा दे रहे डाॅक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे।

दरअसल प्रबंधन को काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि डाॅक्टर अस्पताल में उपलब्ध नहीं रहते और मरीज उपचार के लिए भटकते रहते हैं। कई ऐसे भी डाॅक्टर हैं जिन्होंने अस्पताल में वर्षों से एक भी मरीज का ऑपरेशन नहीं किया और रायपुर के बड़े-बड़े अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

शिकायतें मिलने के बाद अब डाॅक्टरों पर लगाम कसा जा सकता है। अस्पताल में जल्द ही ड्रेस कोड भी लागू हो सकता है, मीटिंग में इस पर भी चर्चा होगी। प्रबंधन को उन नर्सों की भी शिकायतें मिली हैं, जो मरीजों की देखभाल नहीं करती, उन पर भी मीटिंग में फैसला लिया जा सकता है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023