CHAMBER ELECTION | व्यापारी विकास पैनल एवं जय व्यापार पैनल में हुआ समझौता, साथ साथ लड़ेंगे चुनाव

रायपुर: छत्तीसगढ़ चैंबर चुनाव की तारीख जैसे जैसे नज़दीक आ रही है सरगर्मियाँ जोर पकड़ रही है। इसी बीच चुनाव में दावेदार पैनलों के बीच से आज एक बड़ी खबर आ रही है। व्यापारी विकास पैनल एवं जय व्यापार पैनल में के बीच समझौता हो गया है। अब ये दोनों पैनल साथ साथ चुनाव लड़ेंगे।

जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव आयुक्त नरेन्द्र दुग्गड़ ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के होने वाले चुनाव 2021 के संदर्भ में व्यापारी विकास पैनल के अध्यक्ष इंजीनियर यू.एन. अग्रवाल एवं जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष अमर परवानी  के बीच सकारात्मक चर्चा हुई एवं चेंबर को सशक्त नेतृत्व देने के लिए दोनों के बीच सहमति बनी एवं चेंबर चुनाव  साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया गया ।

व्यापार एवं उद्योग के बीच आने वाली समस्याओं का निराकरण सशक्त रूप से करने का निर्णय लिया गया व्यापारी विकास पैनल के अध्यक्ष इंजिनियर यू.एन. अग्रवाल ने अपने साथियों से अपील की  इस बार चेंबर का चुनाव में अपने अमूल्य मत जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों को  देकर उन्हें विजयी बनाये ।

इस अवसर पर विकास पैनल से अनिल पटेरिया (संयोजक व्यापारी विकास पैनल)  अश्विन गर्ग (अध्यक्ष उरला इण्ड़स्ट्रीज एसोसियेशन)  पवन मोहता, मनोज तापड़िया (अध्यक्ष छ.ग. फेडरेशन आॅफ इण्डस्ट्रीज) एवं जय व्यापार पैनल से  नरेन्द्र दुग्गड़, मगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन,  अजय अग्रवाल, अजय तनवानी, राम मंधान, सुरिन्दर सिंह, कन्हैया गुप्ता,  अजीत सिंह कैम्बो, जनक वाधवानी, निलेश मुंदड़ा, कांती पटेल, रजत छाबड़ा, एवं कैलाश खेमानी, आदि उपस्थित रहे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023