CHHATTISGARH | करंट की चपेट में आकर श्रमिक ने गंवाई जान, क्वारेंटाइन होने से बचने के लिए आ रहे थे जंगल के रास्ते

कोरबा : करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह जंगल के रास्ते अपने घर जा रहा था इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सूअर मारने के लिए बिछायी गई करंट की तार में फंस गया और दम तोड़ दिया. हादसे के वक्त 5 साल की मासूम बच्ची भी उसकी गोद में थी. करंट लगते ही उसने बच्ची को दूर फेंक दिया और उसकी जान बच गई.

यह घटना उरगा थाना क्षेत्र के मड़वारानी जंगल के पास की है, जहां दिलहरण नाम के युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक के साथ उसकी पत्नी सुमित्रा व गांव का लक्ष्मी नारायण नाम का युवक अपनी पत्नी दिलवाई धनवार के साथ लौट रहा था. यह लोग जंगल की ओर से गांव में आ रहे थे, ताकि क्वारैंटाइन सेंटर ना जाना पड़े.

युवक के करंट की चपेट में आने के बाद उसके साथ लौट रहे अन्य श्रमिक साथी भाग गए. यह घटना मृतक के घर से आधा किलोमीटर पहले कुरिहापार भैसामुड़ा के पास हुई है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण इस तकनीक का इस्तेमाल जंगली सुअर के शिकार के लिए करते हैं, जिसमें युवक ने फंसकर अपनी जान गंवा दी.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023