CHHATTISGARH | 4 लोग और कोरोना से स्वस्थ होकर एम्स से डिस्चार्ज, अब राज्य में सिर्फ 6 एक्टिव केस

  • एम्स से डिस्चार्ज हुए लोगों में दो सूरजपुर और दो कवर्धा जिले के
  • प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 59 केस आ चुके हैं सामने

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित 4 और मरीज सोमवार को ठीक हो गए हैं। उन्हें एम्स से छुट्‌टी दे दी गई है। इनमें 2 सूरजपुर और 2 कवर्धा से आए संक्रमित थे। इसके साथ ही प्रदेश में अब केवल 6 कोरोना पॉजिटिव केस ही रह गए हैं। पिछले 3 दिनों में 15 लोगों को एम्स से छुट्‌टी मिल चुकी है। अब तक कुल 59 संक्रमित मिले हैं, इनमें से 53 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

एम्स अधीक्षक करण पिपरे ने बताया कि स्वस्थ हुए लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब उन्हें घर भेजने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि डिस्चार्ज हुए लोग यहां से जाने के बाद होम क्वारैंटाइन में रहेंगे। डॉक्टरों की टीम लगातार इनके स्वास्थ्य की जानकारी लेती रहेगी। उन्होंने बताया कि बाकी बचे 6 मरीजों का हालत अभी स्थिर है। बहुत ही जल्द ये स्वस्थ भी हो जाएंगे। 

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण

  • छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के अब तक 59 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें क्वारैंटाइन सेंटर से भागे झारखंड के पॉजिटिव दो मजदूरों को जाेड़ दें तो यह संख्या 61 होती है। 
  • संक्रमितों में अब तक सबसे ज्यादा कोरबा जिले से 28, सूरजपुर 6, रायपुर 7, दुर्ग 9, कवर्धा 6, राजनांदगांव और बिलासपुर से एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।
  • प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 6 है। अब सूरजपुर के 1, दुर्ग के 2, कवर्धा के 2 और रायपुर के एक मरीज का इलाज एम्स में चल रहा है। 
  • कटघोरा में 16 अप्रैल के बाद कोई नया केस नहीं आया है। वहां के मरीज 4 अप्रैल से भर्ती होना शुरू हुए और सभी 27 की छुट्‌टी हो चुकी है।
News Share
CIN News | Bharat timeline 2023