RAIPUR | कोरोना के मरीज मामले में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर, मौतों के मामले में तीसरे स्थान, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े हैरान कर देंगे

रायपुर: इस दफे कोरोना की बढ़ती रफ्तार सभी के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों में छत्तीसगढ़ देश के दूसरे स्थान पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के जो आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं, उसके अनुसार महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उसके बाद छत्तीसगढ़ का नाम है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश के 85 प्रतिशत कोरोना मरीज केवव 8 राज्यों से आ रहे हैं।

जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र से 27 हजार 918 केस पिछले 24 घंटे में ही आए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में 3108 नये मरीज मिले थे। इसके अलावा कर्नाटक- 2975, केरला-2389, तमिलनाडू-2342, गुजरात-2220, पंजाब- 2188 और मध्यप्रदेश-2173 से संक्रमित मिले हैं।

महाराष्ट्र में मरीजों के मिलने के साथ-साथ मौतें भी सबसे ज्यादा हो रही हैं। महाराष्ट्र में 139 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों के मामले में पंजाब 7 वें नंबर पर है लेकिन मौतों के मामले में वह दूसरे स्थान पर है। बीते 24 घंटे में पंजाब में 64 लोगों की मौत हुई है, वहीं छत्तीसगढ़ में कुल 35 मौत हुई है।

मौतों के मामले में छत्तीसगढ़ तीसरे नंबर पर है। वहीं कर्नाटक में 21, तमिलनाडू में 16 और केरला में 16 मौतें हुई हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023