CHHATTISGARH NEWS | छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी दिया किसानो को समर्थन, 8 दिसम्बर को व्यापार रहेगा बंद

रायपुर: देशभर में केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों के विरोध जारी है। विरोध प्रदर्शन हेतु किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। इस भारत बंद को कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ 11 विपक्षी दलों ने समर्थन किया है। किसानो द्वारा जारी इस विरोध को छत्तीसगढ़ के व्यापारियों का भी समर्थन मिल गया है। अब छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद का समर्थन कर दिया है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने आज सभी चेंबर पदाधिकारियों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग ली। जिसमें सभी जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। मीटिंग में किसानों के द्वारा किये जा रहे भारत बंद को समर्थन देने का निर्णय लिया गया है।


छत्तीसगढ़ का व्यापार 2 बजे तक बंद रहेगा

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष जीतेन्द्र बर्लोटा ने बताया कि अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर छत्तीसगढ़ में भी व्यापार बंद रहेगा। प्रदेशभर में 2 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023