छत्तीसगढ़ | शुक्रवार को 13 हजार 628 केस सामने आए, 208 लोगों की मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में शुक्रवार को 13 हजार 628 केस सामने आए हैं. जबकि 208 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. यहाँ राहत भरी खबर ये है कि 13 हजार 39 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 6 लाख 88 हजार 918 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 10 हजार 158 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 31 हजार 41 है. जबकि आज 61 हजार 939 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

देखें जिलेवार आंकड़े

मौत के आंकड़े

रायपुर में कोरोना वायरस से 40 लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 30, दुर्ग में 11, बालौदाबाजार में 6, जांजगीर में 20, महासंमुद-बालोद-धमतरी में 6-6, रायगढ़ में 14, कोरबा में 15, कवर्धा में 8, जीपीएम में 7 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में मौतों का कहर जारी है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023