CIN ANALYSIS | दंतेवाड़ा की जीत तय करेगी बस्तर में नगरीय निकाय और चित्रकोट उपचुनावों में कौन होगा विजेता

रायपुर:

दंतेवाड़ा उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। यहा अभी कांग्रेस भाजपा से आगे है अभी 20 रांउड की गिनती में 15 रांउड की गिनती हो पाई है। दंतेवाड़ा उपचुनाव में कोई भी जीते लेकिन इस जीत-हार का असर पूरे बस्तर में देखने को मिलेगा।

दरअसल अभी बस्तर में चित्रकोट उपचुनाव होने है। ऐसे में दंतेवाड़ा के नतीजों का असर चित्रकोट उपचुनाव में पड़ेगा। जिस भी पार्टी का प्रत्याशी दंतेवाड़ा मे जीतेगा उसके कार्यकर्ता दोगुने दम के साथ चित्रकोट में काम करेंगे।

ताजा चुनावी नतीजों का असर नगरीय निकाय चुनावों में भी देखने को मिलेगें दरअसल भारतीय राजनिति में लहर हर चुनावों में एक बड़ा फैक्टर होती है। जिस पार्टी की लहर होती है उस पार्टी को तत्काल में होने वाले हर चुनाव पर पड़ता है। इसका बड़ा उदाहरण देश में मोदी लहर भी है। ऐसे में राजनिती के जानकार कह रहे है कि दंतेवाड़ा में जो परचम लहरायगा उसका असर पूरे बस्तर में देखने को मिलेगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023