RAIPUR | CM की सर्वदलीय बैठक खत्म, कौशिक ने मंत्रियों को माॅनिटरिंग सौंपे जाने की बात कही, अमित जोगी ने क्रिकेट स्टेडियम में हाॅस्पिटल बनाने का दिया सुझाव

रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। ढाई घंटे चले इस बैठक में बीजेपी सहित अन्य पार्टियों के नेता शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा और अमित जोगी सहित कई पार्टी के पदाधिकारी इस बैठक में शामिल थे।

धरमलाल कौशिक ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चैपट हो गयी है। सरकार लोगों को भरोसा ही नहीं दिला पा रही है। माॅनिटरिंग की भी कोई व्यवस्था नहीं है। मैंने मांग की है कि मंत्रियों को माॅनिटरिंग की जिम्मेदारी दी जाए। एक तरफ तो सरकार लाॅकडाउन लगाती है तो दूसरी ओर जनसुनवाई चल रही है।

वहीं अमित जोगी ने सरकार से कहा कि क्रिकेट स्टेडियम को कोविड हाॅस्पिटल बनाया जा सकता है। इसमें 15 हजार से ज्यादा बेड बन सकते हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023