MUNGELI | इस स्कूल में फूटा कोरोना का बम, पांच शिक्षक समेत 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची

मुंगेली: पांच शिक्षक समेत 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस खबर के बाद स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंच कर अन्य बच्चों की जांच की जा रही है।

दरअसल मुंगेली के नवोदय आवासीय स्कूल में कुछ बच्चों में हल्की शर्दी और खांसी की शिकायत थी, जिसके बाद बच्चों और शिक्षकों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। टेस्ट में 19 छात्र और पांच शिक्षक पॉजिटिव आये।

वहीं मंगलवार को दंतेवाड़ा में भी 7 बच्चे पॉजिटिव पाये गए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने 1 से 5वीं तक के स्कूल और वहां संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए थे।

ज्ञातव्य ही कि, मंगलवार को कोरोना के 5151 केस सामने आए थे। साथ ही चार लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई थी। रायपुर में 1454, दुर्ग 950, रायगढ़ 596,कोरबा 443 और बिलासपुर में 393 मरीज मिले थे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023