COVID UPDATE CG | रायपुर सहित प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में टूटा कोरोना का कहर, प्रदेश में 1066 नए मरीजों की हुई पहचान – जिलेवार आंकड़ा देखें यहाँ

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 4 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में खासा इज़ाफ़ा दर्ज़ हुआ है. आज कई दिनों बाद फिर से एक दिन में संक्रमितों की संख्या एक हज़ार से ऊपर दर्ज़ की गई है. हर दिन अलग अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है. गुरुवार को प्रदेश में 1066 नए मरीजों की पहचान की गई है. वहीँ राजधानी रायपुर का आंकड़ा आज 310 दर्ज़ हुआ है. रायपुर समेत आधा दर्ज़न जिलों में आज कोरोना का कहर टुटा है.

इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 286 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए है. आज मिले मरीजों और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद प्रदेश एक्टिव मरीजों का आकड़ा 6025 हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में पिछले 1 सप्ताह में ही एक्टिव केस लगभग दोगुने हो गये हैं.

जिलेवार आंकड़ा

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023