भाजपा सांसद का निधन, पीएम मोदी और सीएम ने जताया शोक, कोरोना पाॅजीटिव होने के बाद दिल्ली में चल रहा था इलाज

भोपाल: खंडवा सीट से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का आज दिल्ली के मेदांता हाॅस्पिटल में निधन हो गया। आपको बता दें कि 11 जनवरी को उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी थी। उन्हें दिल्ली के मेदांता में भर्ती कराया गया था, आज उनका इलाज के दौरान देहांत हो गया। नंदकुमार सिंह चौहान के शव को खंडवा लाया जाएगा और वहां से शाहपुर ले जाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने सासंद की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि- मैं खंडवा के लोकसभा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के निधन से दुखी हूं। उन्हें संसदीय कार्यवाही, संगठनात्मक कौशल में योगदान और भाजपा को मध्यप्रदेश में मजबूत करने के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया- लोकप्रिय जननेता नंदू भैया, हम सबको छोड़कर चले गए, हमारे सब प्रयास विफल हुए, नंदू भैया के रूप में बीजेपी ने एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल संगठक, समर्पित जननेता को खो दिया, मैं व्यथित हूं, नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023