IPL 2022 | धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, जानिए कौन करेगा सीजन-15 की अगुवाई

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के शुरू होने ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। धोनी की जगह अब रविंद्र जडेजा सीएसके की अगुवाई करेंगे। धोनी 2008 में लीग की स्थापना के बाद से सीएसके के कप्तान रहे। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने का कारनामा किया है।

सीएसके ने एक आधिकारिक बयान जारी इसकी जानकारी दी है। इस बयान में सीएसके ने कहा, “एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सौंपने का फैसला किया है और टीम का नेतृत्व करने के लिए रविंद्र जडेजा को चुना है। जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं, सीएसके का नेतृत्व करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी होंगे। धोनी इस सीजन और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।”

आपको बता दें कि आईपीएल में धोनी कुल 220 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.55 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4776 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 23 बार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं आईपीएल में धोनी का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 84 रन का है।

इसके अलावा जडेजा के पास आईपीएल में 200 मैच खेलने का अनुभव है। इस दौरान बल्लेबाजी में उन्होंने 27.11 की औसत से 2386 रन बनाए हैं। वहीं जडेजा ने 2 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 62 रन का है।

गेंदबाजी में जडेजा ने 7.61 की इकॉनमी रेट से 127 विकेट लिए हैं। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर पांच विकेट लेने का है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023