DURG | मेडिकल दुकान की आड़ में लोगों को परोसते थे नशा, पुलिस ने 1 लाख की नशीली सिरप और टेबलेट की जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

रमेश गुप्ता

दुर्ग: जिले की पुलिस द्वारा जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज पुलिस ने मेडिकल की आड़ में नशा परोसने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी रोहित झा ने बताया कि आरोपियों के पास से 1 लाख की नशीली सिरप और टेबलेट बरामद की गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी थी कि पद्मनाभपुर क्षेत्र अंतर्गत केलाबाड़ी आरोपी एजाज अहमद नशीली सिरप और टेबलेट बेचता है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनायी और छापा मारा। वहां पुलिस को 136 सीसी 3एक्स कोरेक्स कफ सिरप मिली। वहीं मुखबिर ने सूचना दी कि मनीष वर्मा द्वारा अपने घर के सामने नशीली दवाइयां विक्रय करता है। जिसको तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 46 नग रेक्समास सिरप कीमत जप्त किया गया।

वहीं नेवई के अंतर्गत रेड की कार्रवाई कर अनिल सिंह उम्र 40 वर्ष को कृतिका मेडिकल में प्रतिबंधित मादक औषधि विक्रय करते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाई कोडीन युक्त सिरप पकड़ी गई। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में मुख्य रूप से नेवई थाना प्रभारी भावेश साव, उप निरीक्षक नरेश सर्वा, चैकी प्रभारी पदमनाभपुर, उप निरीक्षक पवन देवांगन निरीक्षक भुनेश्वर यादव प्रधान आरक्षक लेखपाल साहू आरक्षक शरद सिंह, देवेंद्र कमलेश यादव, ललित साहू जावेद खान, प्रदीप ठाकुर, धीरेंद्र यादव , आशीष साहू राहुल दुबे एवं ड्रग इंस्पेक्टर आस्था वर्मा व पितांबर साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023