RAIPUR | शिक्षा विभाग ने अब गणवेश और पाठय पुस्तक वितरण के लिए तैयार किया पोर्टल, ऑनलाइन करनी होगी इंट्री

रायपुर: राज्य सरकार गणवेश और पाठय पुस्तक वितरण में पारदर्शिता लाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल बनाया है, जिसमें स्कूलों में छात्रों की संख्या के आधार पर बच्चों को गणवेश और पुस्तकों के वितरण की जानकारी रहेगी।

इस व्यवस्था में 1 से 8वीं और नवमीं से दसवीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रविष्टि के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। इसमें पहली से आठवीं तक की प्रविष्टि के लिए संकुल प्रभारी करेंगे और उसके बाद स्कूल में प्रधान पाठक उसमें इंट्री करेंगे। वहीं 9वीं-10वीं के लिए प्रचार्य इंट्री करेंगे।

आपको बता दें कि स्कूलों में गणवेश और पाठय पुस्तक के वितरण में गड़बड़ियों की लगातार शिकायतें आ रही थी। कहीं गणवेश नदियों में बहते थे तो कहीं किताबें कूड़े में पड़े मिलते थे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023