Education | कोरोना के चलते NIT प्रवेश के नियमों में हुआ बदलाव, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण इस दफे NIT (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) और केंद्र से सहायता प्राप्त टेक्निकल संस्थानों में प्रवेश के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि इस दफे प्रक्रिया को छात्रों के लिए सरल बनाया गया है। 

 
पोखरियाल ने बताया कि सेंट्रल सीट एलॉकेशन बोर्ड (सीएसएबी) ने यह तय किया है कि इन संस्थानों में प्रवेश के लिए JEE मेन 2020 पास अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा के केवल पास सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। इसमें उनके अंकों को नहीं देखा जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले NIT और केंद्र से वित्तीय सहायता प्राप्त टेक्निकल संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्रों के लिए JEE मेन परीक्षा पास करने के साथ 12वीं की परीक्षा में 75 फीसदी अंक या क्वालिफाइंग एग्जाम के टॉप 20 परसेंटाइल में होना आवश्यक था। 

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023