Election Results 2023 Live: रुझान

Assembly Polls Results 2023 Winners | Live: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में साढ़े सात हजार से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. देखिये प्रारंभिक रुझान यहाँ…

  • Rajasthan Assembly Election results 2023 Live: राजस्थान की तीन सीटों पर आए परिणाम. दो में बीजेपी और एक में भारत आदिवासी पार्टी को मिली जीत.
  • प्रदेश की 90 में से 55  सीटों पर भाजपा आगे है.
  • 32 सीट पर कांग्रेस आगे है.
  • गोगंपा, बसपा और सीपीआई एक-एक सीट पर आगे.
  • सरगुजा संभाग की 14 सीटों पर बीजेपी आगे.
  • रायपुर जिले की सभी 7 सीटों पर बीजेपी आगे.

पूर्व CM रमन सिंह 25 हज़ार वोट से जीते 

  • Rajasthan Assembly Election results 2023 Live: 

राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री और सरदारपुरा से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक गहलोत 14वें राउंड की गिनती के बाद 14,231 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 67,495 वोट मिले हैं.

छत्तीसगढ़ के 9 मंत्री शुरुवाती रुझानो में पीछे चल रहें है.
  • Assembly Election Results 2023 Live Updates:
    Madhya Pradesh Assembly Election results 2023 Live: इंदौर 1 से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय छठे राउंड की गिनती के बाद 25,921 वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 51,896 वोट मिले हैं.
  • LIVE Chhattisgarh Election results 2023: जगदलपुर से किरण देव 10 हज़ार वोट से आगे,
  • पूर्व CM रमन सिंह 25 हज़ार वोट से आगे चल रहे हैं.
  • LIVE Chhattisgarh Election results 2023: अंबिकापुर से टी एस सिंहदेव 17 सौ वोटों से पीछे 
  • LIVE Chhattisgarh Election results 2023: ओपी चौधरी लगभग 38 हज़ार वोटों से आगे 
  • LIVE Madhya Pradesh Election results 2023: पहला नतीजा, कालापीपल से कांग्रेस के कुणाल चौधरी चुनाव हारे, घनश्याम चन्द्रवंशी जीते
    पहला नतीजा, कालापीपल से कांग्रेस के कुणाल चौधरी चुनाव हारे, घनश्याम चन्द्रवंशी जीते
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में BJP को बहुमत के रुझान 
  • कोंटा से मंत्री कवाशी लखमा पीछे 
  • CG के CM भूपेश बघेल 2500 वोटों से आगे चल रहें हैं 

 

  • MP के CM शिवराज सिंह चौहान 50 हज़ार वोटों से आगे चल रहें हैं 
  • Election Result 2023: मुनुगोडे से राज गोपाल रेड्डी आगे

तेलंगाना की मुनुगोडे सीट से कांग्रेस के राज गोपाल रेड्डी आगे चल रहे हैं.

 

  • Election Result 2023: बीजेपी सांसद बांदी संजय कुमार करीमनगर से पीछे

तेलंगाना की करीमनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद बांदी संजय कुमार पीछे चल रहे हैं.

 

  • Election Result 2023: जीतू पटवारी 16 हजार वोटों से पीछे

मध्य प्रदेश की राऊ सीट से कांग्रेस के जीतू पटवारी 16 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

  • Election Result 2023: जुबली हिल्स से अजहरुद्दीन आगे

तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर कांग्रेस के अजहरुद्दीन एक बार फिर आगे चल रहे हैं.

  • Election Result 2023: सिरसिला सीट से केटीआर आगे

तेलंगाना की सिरसिला विधानसभा सीट से बीआरएस के प्रत्याशी केटीआर आगे चल रहे हैं.

  • Election Result 2023: खींवसर से हनुमान बेनीवाल पीछे

राजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल पीछे चल रहे हैं.

 

  • Election Result 2023: सांचौर से सांसद देवजी पटेल पीछे

राजस्थान की सांचौर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद देवजी पटेल के लिए अच्छी खबर नहीं है. वह यहां पर तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. पहले नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम विश्नोई हैं, जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय विधायक हैं. सुखराम विश्नोई से देवजी पटेल के वोटों का अंतर करीब 15 हजार वोट का है.

 

 

  • Election Result 2023: रमन सिंह 1100 वोट से आगे

    छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट से पूर्व सीएम और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह करीब 1100 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • Election Result 2023: रमन सिंह 1100 वोट से आगे

    छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट से पूर्व सीएम और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह करीब 1100 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • Election Result 2023: सक्ती सीट से कांग्रेस के चरणदास महंत पीछे

    छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर और कांग्रेस प्रत्याशी चरणदास महंत सक्ती सीट से करीब 600 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

  • Election Result 2023: लोरमी से अरुण साव आगे

छत्तीसगढ़ की लोरमी सीट से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव करीब 2300 वोटों से आगे चल रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में BJP आगे, चुनाव आयोग की वेबसाइट से ऑफिसियल आंकड़े

छत्तीसगढ़ की पाटन विधानसभा सीट पर सीएम भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं. हालाँकि यह शुरुवाती नतीजें हैं.

  • Elections Result 2023 Live: तेलंगाना में कांग्रेस दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल

तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस 65, बीआरएस 46, बीजेपी 2 और एआईएमआईएम 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023