EXCLUSIVE INTERVIEW : प्रमोद दुबे राजधानी रायपुर के मध्य बनायेंगे 20 एकड़ का सिटी फारेस्ट: देखिये VIDEO

  • इको टूरिस्ट सेंटर के रूप में होगा निर्माण
  • महापौर अपने कार्यकाल में रायपुर को एक और सौगात देना चाहते हैं.
  • पर्यावरण को बेहतर बनाने ये करना ज़रूरी

रायपुर:

राजधानी रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे का कार्यकाल अब अंतिम दौर में है. वे बतौर महापौर रायपुर को एक और बड़ी सौगात देना चाहते है. वे नगर के मध्य समता कॉलोनी भैंसथान स्थित नूतन राईस मिल की 20 एकड़ ज़मीन को इको टूरिस्ट सेंटर के रूप में विकसित करने की कवायद में लग गए है. उन्होंने इस सम्बन्ध में सेंट्रल इंडिया न्यूज़ (CIN) से ख़ास बातचीत की है. उनसे हुई चर्चा के अंश:-

रायपुर के मध्य बनायेंगे 20 एकड़ का सिटी फारेस्ट

महापौर प्रमोद दुबे ने सेंट्रल इंडिया न्यूज़ (CIN) को बताया की रायपुर के ओक्सिज़ोन से भी बड़ा एवं वृहद् 20 एकड़ का सिटी फारेस्ट बना कर राजधानी को नायाब तोहफा देना चाहते है इस हेतु समता कॉलोनी भैंसथान स्थित नूतन राईस मिल की 20 एकड़ ज़मीन को इको टूरिस्ट सेंटर के रूप में विकसित करने का प्लान तैयार किया जा रहा है. जो शहर के लिए ऑक्सीजन के प्लांट का काम करेगा. सिटी फारेस्ट राजधानी के पर्यावरण को संतुलित करेगा एवं लोगो को साफ़ सुथरी सांस लेने के लिए एक विशेष स्थान के रूप में जाना जायेगा. स्मार्ट सिटी और नगर निगम मिलकर इस योजना पर कार्य करेंगे. इस हेतु राज्य शासन से अनुमति मांगी गई है.

यह राजधानी का तीसरा ऑक्सीजोन होगा

महापौर प्रमोद दुबे ने आगे बताया की इससे पहले हमने 2 ऑक्सीजोन बनाये हैं.पहला कलेक्टोरेट में 19 एकड़ में एवं दूसरा दलदल सिवनी 72 एकड़ में. यह हमारा तीसरा ऑक्सीजोन होगा.

सिटी फारेस्ट में होंगी ये सुविधाएँ

  • 5 एकड़ की झील
  • नौका विहार
  • 1 एकड़ का पक्षी विहार
  • 5 हज़ार वृक्ष
  • 10 फीट के वृक्ष
  • ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले वृक्ष
  • ओपन जिम
  • बड़ा गार्डन
  • पाथ-वे
  • मिनी पिकनिक स्पॉट

PPP MODE पर कार्य होगा

उन्होंने बताया की इस प्लान हेतु स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की और से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड (PPP MODE) पर कार्य होगा. इस हेतु बंद पड़े मिल जायजा लेकर  वहां के पेड़ों की भी गणना की जाएगी इसके बाद प्लान तैयार होगा.  

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023