SUKMA | शासन की पुनर्वास योजना से प्रभावित पांच माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, एक नक्सली पर था 8 लाख का इनाम

सुकमा: शासन की पुर्नवास योजना से प्रभावित 4 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष स्वतंत्रता दिवस के लिए आत्मसर्मपण कर दिया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर सरकार ने 8 लाख, 5 लाख और 1-1 लाख रूपये के इनाम रखे थे। ये सभी नक्सली पुलिस पर हमले, हत्या, लूट, आग लगाना और विकास कार्यों में बाधा डालने के दोषी थे। स्वतंत्रता दिवस पर नक्सली काला दिवस मानते हैं और 15 अगस्त को आत्मसर्मपण कर ये सभी मुख्य धारा से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं। अब काला झंडा थामने वाले हाथों में तिरंगा नजर आएगा।

इन नक्सलियांे ने किया समर्पण

बोड्डू व्यंकटेश उर्फ राजू, निवासी एर्राबोर क्षेत्र, (चिन्नापल्ली एरिया कमेटी सचिव डीवीसी नुवापड़ा डिविजन इनाम 8 लाख) ।
उंडाम सन्ना निवासी जगरगुंडा जगरगुंडा एलजीएस कमांडर इनाम पांच लाख
मडकाम सोनी निवासी क्रिस्टल क्षेत्र प्लाटून नंबर 12 सदस्य गंगालूर एरिया कमेटी इनामी एक लाख,
सन्ना मरकाम निवासी तोंगपाल क्षेत्र ब्यूरो कम्युनिकेशन टीम सदस्य पीएम
पोडियम देवा निवासी चिंता गुफा क्षेत्र मिलिशिया डिप्टी कमांडर दुलोड़ आरपीसी

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023