RAIPUR | बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, शासकीय काॅलेजों में गेस्ट लेक्चेरर की होगी भर्ती, देखिए आदेश

रायपुर: उच्च शिक्षा आयुक्त ने छत्तीसगढ़ के शासकीय काॅलेजों में गेस्ट लेक्चेरर की भर्ती के लिए आदेश जारी कर दिया है। इस संबंध में सभी शासकीय काॅलेजों के प्राचार्यों की नियुक्ति को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश में प्राचार्यों को कहा गया है कि-

फरवरी 2021 से जुलाई 2021 तक प्राध्यापकध्सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों के विरूद्ध शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पूर्व स्वीकृत मापदंडों एवं दरों पर अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।

इससे पहले कल राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त को अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति का निर्देश जारी किया था। उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया था कि-

फरवरी 2021 से जुलाई 2021 तक प्राध्यापकध्सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों के विरूद्ध शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पूर्व स्वीकृत मापदंडो एवं दरों पर अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था करने की सहमति प्रदान करता है। जिन महाविद्यालयों में विगत सत्रों में कार्यरत रह चुके अतिथि व्याख्याताओं के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा कोई निर्देश दिया गया है, उन अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन सुनिश्चित करते हुए न्यायालय निर्देशों के अधीन की जाये।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023