GALLING | जिला अस्पताल के ICU वार्ड में लगी आग, 10 बच्चों की दम घुटने से मौत, 3 दिन के बच्चे की भी मौत

भंडारा: महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने की वजह से 10 बच्चों की मौत हो गयी है। मृतक बच्चों में तीन दिन के नवजात से लेकर तीन महीने तक के बच्चे शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार आग रात करीब 2 बजे लगी। बचाच कार्य में देरी होने के बावजूद 7 बच्चों को बचा लिया गया है।

सबसे पहले वहां मौजूद नर्स को धुआं दिखाई दिया। नर्स ने जब वार्ड का दरवाजा खोला तो पूरा कमरा धुंआ से भरा हुआ था। नर्स ने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को इस बात की सूचना दी और अधिकारियों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया लेकिन तब तक 10 बच्चों की जान जा चुकी थी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023