BEMETARA | इस स्कूल में एक की कक्षा के चार छात्र व एक शिक्षक मिले कोरोना संक्रमित, शिक्षा विभाग ने दिया ये आदेश

बेमेतरा: दिनोंदिन छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। सोमवार को ही प्रदेश में 550 नए कोरोना मरीज मिले हैं। स्कूलों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। अब नवागढ़ के मानिकपुर एक मोहल्ला क्लास में कोरोना विस्फोट का मामला सामने आ रहा है। यहां एक शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी थी, जिसके बाद छात्रों का टेस्ट कराया गया। जिसमें चार छात्रों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है।

इस सूचना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। छात्रों के पाॅजीटिव आने के बाद मोहल्ला क्लास को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये छात्र एक दिन पहले ही मेला घूमने गए थे। आपको बता दें कि इससे पहले बिलासपुर के सेंट फ्रांसिस स्कूल में 7 छात्र व शिक्षक कोरोना पॉजेटिव पाये गये थे, जिसके बाद स्कूल को 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023