Income Tax Raid : 3 अस्पताल के संचालकों ने किये साढ़े 7 करोड़ सरेंडर

कवर्धा  : आयकर विभाग के छापे के बाद तीन अस्पतालों ने साढ़े सात करोड़ रुपये सरेंडर किया है. दरअसल आयकर विभाग ने पहली बार अस्पतालों में दबिश दी. मंगलवार शाम से ही प्रायवेट अस्पतालों के दस्तावेजों की जांच की जा रही थी.

आयकर अधिकारियों के मुताबिक अकेले रुपजीवन हॉस्पिटल के संचालक अतुल जैन ने 4.02 करोड़ रुपए, परिहार हॉस्पिटल के संचालक शशि कपूर परिहार ने 2 करोड़ रुपए और स्नेहा क्लिनिक के संचालक नितिन जैन ने 1.50 करोड़ रुपए सरेंडर किए हैं। आयकर टीम ने अस्पताल में विभिन्न बीमारियों के लिए मरीजों से लिए जाने वाले शुल्क, सालभर में आए मरीजों की संख्या और उनसे ली गई फीस का ब्यौरा चेक किया। अस्पताल से जारी होने वाले बिलों को भी जांच के दायरे में रखा गया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023