बिना अनुमति के आईपीएस घूम रही थी लंदन, सरकार ने किया निलंबित, सरकार ने कहा- ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

लखनऊ: बिना अनुमति लंदन घूमना आईपीएस अधिकारी को भी भारी पड़ा। अनुशासनहीनता के कारण सरकार ने 2008 बैच की आईपीएस अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ये वही अधिकारी हैं जो महीनों से अनुपस्थित चल रही थीं।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा जारी पत्र के अनुसार अलंकृता सिंह ने 19-10-2021 की रात्रि को व्हाट्सएप्प कॉल के जरिये अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ को अवगत कराया था कि वह इस समय लंदन में है। आईपीएस द्वारा विदेश जाने की शासकीय स्वीकृति प्राप्त किए बिना विदेश यात्रा पर प्रस्थान किया, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई।

अलंकृता सिंह महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ (1090) में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात चल रही थीं। लेकिन फिर अचानक से बिना किसी को बताए वे लंदन के लिए रवाना हो गईं और फिर कई महीनों तक ड्यूटी पर नहीं आईं। अभी तक इस पूरे विवाद पर अलंकृता सिंह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में उनका पक्ष अभी तक स्पष्ट नहीं है। लेकिन सरकार ने अपना फैसला लेते हुए संदेश दिया गया है कि ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023