JAGDALPUR | ईद में लाकडाउन का करें पालन, इंसानियत के लिए करें दुआ- शहर काजी

शासन प्रशासन का पुरा पुरा सहयोग करें यही ईस्लाम की तालीम है

जगदलपुर: शहर काज़ी एवं जामा मस्जिद जगदलपुर के इमाम मोहम्मद इस्लाम बख्श मिस्बाही, ने रमज़ान में लाकडाउन के नियमों का पालन करने एवं अपने घरों में रह कर रोजा रखने, इबादत करने के लिए मुस्लिम समाज के सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा, “लाॅकडाऊन में भी आपने बड़े सब्र के साथ रोज़ा रखा अपने अपने घरों में नमाज़ों और रोज़ों का एहतेमाम किया अल्लाह अपने हबीबे पाक के सदक़े तमाम लोगों की ईबादत को क़बूल फरमाए”

ईद को देखते हुए विशेष अपील करते हुए कहा, “आप सब से गुज़ारिश है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ईद में पूरी सावधानी बरती जाए, अगर आज चाँद नज़र आ जाता है तो 24 मई 2020 ईतवार को ईद होगी और अगर चाँद नही दिखा तो तीस रोज़ा मुकम्मल करके सोमवार के दिन ईद होगी, लाॅकडाऊन की वजह से ईद की नमाज़ का एहतेमाम ईदगाह और मस्जिद में मुम्किन नहीं है, इसलिए सभी लोग अपने अपने घरों में चाश्त की नमाज़ अदा करें, और अपने मुल्क और सारे आलमे इंसानियत के लिए खुसुसी दुआ करें, किसी भी तरह से भीड़ से बचें, गली मोहल्ले और चौराहों में गले न मिलें ना ही ईन जगहों में हाथ मिलाएं, और सभी को बचने के लिए प्रेरित करें । शासन प्रशासन का पुरा पुरा सहयोग करें यही ईस्लाम की तालीम है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023