KORBA | जनपद पंचायत सदस्य के पति की महिलाओं ने जूते-चप्पल से की पिटाई, छेड़छाड़ और गाली देने का लगाया आरोप

कोरबा: जनपद पंचायत सदस्य के पति पर छेड़छाड़ और जातिगत गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने हाथ-डंडा के साथ-साथ चप्पल-जूता पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

कोरबा जिले के दीपका सोमवारी बाजार निवासी जनपद सदस्य भवानी राठौर हरदीबाजार के भांठापारा में 19 डिसमिल जमीन पर मकान का निर्माण कराया जा रहा है। 12 जनवरी को 10-15 महिला-पुरुषों द्वारा भांठापारा में मकान निर्माण को रुकवाने की सूचना पर भवानी राठौर अपने पति राजेश कुमार (39 वर्ष) और वीरेंद्र सारथी के साथ मौके पर पहुंच। यहां पहले से ही मौजूद लोगों ने घेरकर हाथ-डंडे, चप्पल-जूता से मारपीट शुरू कर दी।

मामले में प्रीति सिदार की ओर से हरदीबाजार उप थाना प्रभारी से शिकायत की गई है, जिसमें राजेश राठौर पर अपने साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ, छेड़छाड़ करने, बचाव में आई महिलाओं से जातिगत गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023