Raipur | JCCJ की कोर कमेटी ने लिया फैसला- रेणु जोगी होंगी राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रमोद शर्मा ने कार्यकारिणी को बताया फर्जी, जानिए उन्होंने और क्या कहा

रायपुर: जोगी कांग्रेस में बिखराव का दौर जारी है। विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा का विवाद भी लंबे समय से चला आ रहा है। देवव्रत सिंह ने कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा भी दिखा दी है। जोगी कांग्रेस की कोर कमेटी पर सवाल उठाते हुए विधायक प्रमोद शर्मा ने कार्यकारिणी को फर्जी करार दे दिया।

प्रमोद शर्मा ने कहा कि यह बैठक ही फर्जी है, हम इस कमेटी को नहीं मानते। जल्द ही देवव्रत सिंह और मैं मिलकर बैठक करेंगे और नये प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। आपको बता दें कि कोर कमेटी की बैठक में देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा के खिलाफ बैठक में निंदा प्रस्ताव भी आज बैठक में पारित किया गया है।

जोगी कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में रेणु जोगी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। रेणु जोगी ने कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, मेरे लिए ये बहुत चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन उम्मीद है कि सभी के समर्थन से हम पार्टी को बेहतर और मजबूत स्थिति में ले जायेंगे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023