RAIPUR | जानिए दो सालों में प्रदेश सरकार ने लिया कितना कर्ज, यहां देखिए किन-किन से और कब-कब लिया उधार

रायपुर: प्रदेश की सरकार ने दो सालों में कुल 36,170 करोड़ ऋण लिया है। ये ऋण भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से बाजार ऋण, नाबार्ड की ग्रामीण अधोसंरचना विकास निधि, केन्द्र सरकार के माध्यम से जीएसटी ऋण और एशियन डेवलपमेंट से लिए गए हैं।

विधानसभा के बजट सत्र में भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा जानकारी मांगे जाने पर सीए भूपेश बघेल ने बताया कि 2018 से 20121 तक सरकार ने किस-किस एंजेंसी से कितना-कितना ऋण लिया है, इसकी जानकारी साझा की। शिवरतन शर्मा ने कहा- नेता प्रतिपक्ष ने जब इस विषय पर सवाल किया था तो कहा गया कि 41 हजार 239 करोड़ का कर्ज लिया गया? आखिर सही जवाब कौन सा है? इस पर सीएम ने कहा कि यदि जवाब के विषय में भ्रम है तो सदन की प्रश्न एवं संदर्भ समिति में जाए।

शिवरतन शर्मा ने पूछा कि आखिर सरकार के कर्ज लेने की अधिकतम सीमा क्या है? पर सीएम ने जवाब दिया कि जीएसडीपी का 25 फीसदी तक कर्ज लिया जा सकता है और अभी तक राज्य सरकार ने अभी 20 फीसदी तक ककर्ज लिया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023