LOCK DOWN | अब बस्तर जिले में भी लागु हुआ लॉक डाउन, मुख्य बातें और आदेश की कॉपी यहाँ देखें

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बस्तर जिला भी अछूता नहीं रहा. आज बढ़ते मरीज़ों के आंकड़ों को रोकने यहाँ भी लॉक डाउन लगाना पड़ गया है. इस सम्बन्ध में अभी अभी कलेक्टर रजत बंसल ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक बस्तर जिले में 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा.

लॉक डाउन की मुख्य बातें :-

  • 15 अप्रैल की शाम 6 बजे से 22 अप्रैल के रात 12 बजे तक सम्पूर्ण जिला लॉकडाउन रहेगा.
  • जिले की सीमा सील रहेगी और किसी भी तरह की व्यपारिक गतिविधियों की इजाजत नहीं होगी.
  • दफ्तर, बैंक सहित तमाम शासकीय और अर्ध शासकीय कार्यालय बन्द रहेंगे.
  • किसी तरह से आयोजन पर पाबंदी रहेगी.
  • वहीं होटल में ठहरे लोगों को सिर्फ रूम सर्विस मिलेगी.
  • कही भी आने जाने के लिए ई पास की जरूयत पड़ेगी.
  • पेट्रोल पंप पर सामान्य लोगों को पेट्रोल नहीं मिलेगा.
  • दूध 2 घंटे सुबह और शाम में डेढ़ घंटे दुकानों और होम डिलीवरी के जरिये मिल सकेगा.
  • घरेलु गैस ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी.
News Share
CIN News | Bharat timeline 2023