RAIPUR | CM भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा, महतारी दुलार योजना के तहत अशासकीय शालाओं के बच्चों की फीस वहन करेगी सरकार

रायपुर: आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अब राज्य शासन द्वारा संचालित महतारी दुलार योजना के तहत अशासकीय शालाओं में पढ़ रहे बच्चों की स्कूल फीस सरकार वहन करेगी। इस बाबत भूपेश बघेल ने टिवटर पर भी लिखा है-

आपको बता दें कि 2021 में महतारी दुलार योजना शुरू किया गया। इस योजना के तहत कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को शिक्षा के साथ छात्रवृत्ति भी देगी। इस योजना के तहत कक्षा 1-8 वीं तक 500 और 9-12 तक 1000 रूपये मिलेंगे।

यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित होगी। छात्र किसी भी स्त्रोत तक जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन कर सकते हैं। परीक्षण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक समिति गठित की जाएगी जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के एक अधिकारी रहेंगे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023