JAGDALPUR | सांसद दीपक बैज ने फीता काटकर किया लाइफ लाइन एक्सप्रेस का शुभारंभ, जगदलपुर जनपद अध्यक्ष,महापौर,सभापति व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भी रहे मौजूद

जगदलपुर: इंपेक्ट इडिया फौंडेशन की ओर से 220 वा लाईफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट नकटी सेमरा रेलवे स्टेशन में निःशुक स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से बस्तर सांसद दीपक बैज,जनपद अध्यक्ष अनीता पोयम,महापौर सफिरा साहू,सभापति कविता साहू,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा ने फीता काटकर लाइफ लाइन एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। इस दौरान जनपद सदस्य हेमेश्वरी नाग,ज्योति नायडू,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य,अपर कलेक्टर अरविंद इक्का,एस.डी.एम दिनेश नाग सहित निगम के पार्षदगण उपस्थित रहे।

🔹बस्तर वासियों को मिलेगा लाइफ लाइन एक्सप्रेस का लाभ…आंख की जांच एवम मोतियाबिंद को सर्जरी,कान की जांच एवं कान की सर्जरी, मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी 14 साल से नीचे,कटे फटे होठ की जांच एवं सर्जरी,दांत की जांच एवं उपचार,स्तन और ग्रीवा केंसर जागरूकता एवं परीक्षण जैसे उपचारों के लाभ उठा सकते हैं।

⭕हेल्प लाइन नंबर 9820303974
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक
ओपीडी समय 9 बजे से 4 बजे तक..
नोट – मरीज अपने साथ आधार कार्ड एवं अन्य पहचान पत्र अवश्य लाएं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023