MP Government Crisis | कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का दावा, कहा- सभी विधायकों की घर वापसी होगी, सभी हमारे साथ…

भोपाल: मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 22 विधायक बेंगलुरु के होटल में ठहरे हैं. कांग्रेस ने इन विधायकों को मनाने के लिए वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा को बेंगलुरु भेजा और अब वर्मा ने भोपाल लौटने के बाद दावा किया है कि एक भी विधायक सिंधिया के साथ नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ”कोई भी विधायक सिंधिया जी के साथ नहीं जाएंगे. सभी सिंधिया के एक्शन से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें गुमराह किया गया और बेंगलुरु ले जाया गया, ज्यादातर ने कहा कि वे बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार नहीं हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सज्जन सिंह वर्मा ने बातचीत में कहा, ”मैं सुबह बेंगलुरु से लौटा. अभी सभी विधायकों को जयपुर लेकर जा रहा हूं. उसके बाद मैं फिर बेंगलुरु जाऊंगा. वहां डीके शिवकुमार मोर्चा संभाले हुए हैं. सिंधिया जी जो 19 विधायकों के नाम ले रहे हैं, कई विधायकों से हमने उनकी पत्नी और बेटे से बातचीत की है. सभी का स्पष्ट कहना है कि मुझे धोखे में रखकर सिंधिया जी ले गए हैं.”

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023