चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 63वें वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री की नई घोषणाएं ;  हजार एकड़ जमीन पर बनेगा होलसेल कॉरीडोर , पोहा-मुरमुरा का मंडी शुल्क माफ

रायपुर : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 63वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन आज रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने एक हजार एकड़ जमीन पर होलसेल कॉरीडोर निर्माण की घोषणा की। इस मौके पर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को कॉपियों से तौला। इसको जरूरतमंद स्कूली विद्यार्थियों को दिया जाएगा।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों  एवं प्रदेश के व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की , होलसेल कॉरिडोर के लिये एक हजार एकड़ भूमि दी जाएगी।अगले कुछ ही महीनों में इसका निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा की , पारंपरिक बाजारों में ग्राहकों की रुचि कम हो रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्याेंकि पारंपरिक बाजारों में पार्किंग, शौचालय और सुरक्षा की सुविधाएं नहीं है। अगर सरकार स्मार्ट बाजार बनाए तो पारंपरिक बाजारों की भी रौनक लौट आएगी। उन्होंने मंडी शुल्क से राहत का भी मुद्दा मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

पोहा और मुरमुरा का मंडी शुल्क माफ ; अधिसूचना एक सप्ताह में जारी

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पोहा और मुरमुरा का मंडी शुल्क माफ करने की अधिसूचना एक सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आवासीय प्रयोजन हेतु सुरक्षित भूमि में संचालित व्यावसायिक गतिविधियों का भी नियमितिकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुये कहा कि सभी बाजारों में प्रकाश, स्वच्छता, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने राज्य के बाहर निर्मित वस्तुओं का क्रय राज्य में रजिस्टर्ड जीएसटी व्यापारियों से ही करने की घोषणा की।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023