BILASPUR | पार्टी के लिए नहीं मिली शराब, 10 दोस्तों ने पी ली नशीली सिरप, 6 की मौत और 3 की हालत गंभीर

बिलासपुर: कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश के लगभग जिलों में लाॅकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में नशा करने वालों को शराब नहीं मिल रही है। पार्टी मनाने के लिए एकजुट हुए 10 युवााओं ने शराब न मिलने पर नशीली सिरप का सेवन कर लिया, जिससे 6 लोगों की मौत हो गयी और 3 की हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी की है। मंगलवार की शाम कोरमी रहवासी 10 युवकों ने नशीली सिरप खरीदी और उसे पी कर पार्टी मनाने लगे। जब सभी युवक अपने घर चले गए तो 6 युवकों की तबीयत अचानक खराब होने लगी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान ही 4 युवकों ने दम तोड़ दिया वहीं दो की मौत आज सुबह हो गयी। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

3 युवकों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। मृतकों के नामकमलेश, राजेश, अक्षय, समारू है। वहीं मृतक दो अन्य युवकों का नाम पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवकों को नशीली सिरप कहां से मिली। वहीं उनके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023